मैं कम बोलता हूँ

लोग कहते हैं ,
मैं कम बोलता हूँ !!

हाँ, मैं कम बोलता हूँ ,
बोलने से पहले अनेक बार तौलता हूँ !!

क्या कहना है,
यह सोचता हूँ !!
मैं कम बोलता हूँ , मैं कम बोलता हूँ !!

सामने वाले को परख कर बोलता हूँ !!
मैं कम बोलता हूँ , मैं कम बोलता हूँ !!

निकल न जाए कोई ऐसी बात,
जिससे टूट जाए साथ ,
ये मैं सोचता हूँ,
मैं कम बोलता हूँ , मैं कम बोलता हूँ!!

अपने राज मैं कम खोलता हूँ,
मैं कम बोलता हूँ , मैं कम बोलता हूँ !!

3 टिप्‍पणियां: