लोग कहते हैं ,
मैं कम बोलता हूँ !!
हाँ, मैं कम बोलता हूँ ,
बोलने से पहले अनेक बार तौलता हूँ !!
क्या कहना है,
यह सोचता हूँ !!
मैं कम बोलता हूँ , मैं कम बोलता हूँ !!
सामने वाले को परख कर बोलता हूँ !!
मैं कम बोलता हूँ , मैं कम बोलता हूँ !!
निकल न जाए कोई ऐसी बात,
जिससे टूट जाए साथ ,
ये मैं सोचता हूँ,
मैं कम बोलता हूँ , मैं कम बोलता हूँ!!
अपने राज मैं कम खोलता हूँ,
मैं कम बोलता हूँ , मैं कम बोलता हूँ !!
badhiya bhai bahut badhiya...
जवाब देंहटाएंyahan bhi aaiye
http://yogendra-soft.blogspot.com
HHmmm
जवाब देंहटाएंI can't imagine that YOU are good poet.
Its very nice But I very well know about your virtues.
Sahi he boss mast thi..
जवाब देंहटाएं