NCOSS-09

हमारे संस्थान सीडैक मुंबई, खारघर शाखा में दिनांक २५ और २६ मई को नेशनल कांफ्रेंस ओन ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर आयोजित हुआ| यह कांफ्रेंस ओपन सोर्स में कार्य कर रहे व्यक्ति, संस्थानओं को एक मंच पर लाने का सफल प्रयास था |
कार्यक्रम का प्रारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर के किया गया | डॉ दीपक फाटक ( आई आई टी बॉम्बे ) ने उद्घाटन भाषण में कहा - हमारे देश को ओपन सोर्स संसार में प्रमुख भागीदारी करने की आवश्यक्ता है | श्री रामकृष्णन ( मुख्य निदेशक, सीडैक ) ने अपने विचार रखते हुए कहा - फ्री ओपन सोर्स संसार में हो रहे त्वरित बदलावों पर अधिक ध्यान देते हुए हमारे
उद्योगों को भी उसके साथ चलना होगा | प्रोफेसर प्रभु रामचंद्रन ( आई आई टी बॉम्बे ) ने "पायथन भाषा का वैज्ञानिक उपयोगों में योगदान" के सन्दर्भ में अपना व्याख्यान दिया | कांफ्रेंस में चुने गए २५ लेखों के प्रतिभागियों ने अपने कार्यों को प्रस्तुत किया | लेख ई-गवर्नमेंट, शिक्षा, सॉफ्टवेयर स्थानीयकरण, स्वास्थ्य , कोलाबोरेशन टेक्नोलॉजी आदि विषयों से सम्बंधित थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें