सच बात तो यह है की हमारे समाज ने सदीयों से नारी को दलितों से ज्यादा दयनीय अवस्था में रखा ! जब तक समाज के सभी क्षेत्रों में नारी को बराबरी का स्थान नहीं मिलेगा तब तक समाज में हमारी सरकार की व्यवस्था इसी तरह पंगु रहेगी !
गैस सिलेंडर
वाह री गवर्नमेंट, कमाल हो गया !
गैस सिलेंडर में जिसको कहती थी तू सब्सिडी, अब वो नुक्सान हो गया !
तेरी पॉलिसी का तो इंतकाल हो गया !!
गैस सिलेंडर में जिसको कहती थी तू सब्सिडी, अब वो नुक्सान हो गया !
तेरी पॉलिसी का तो इंतकाल हो गया !!
इबादत
लोग कहते हैं मुझे - तू मोहब्बत न कर , तेरी औकात नहीं !
मैं कहता हूँ उन्हें - मोहब्बत तो आप करते हैं !
मैं तो बस इबादत करता हूँ !
बस इतनी ही शरारत करता हूँ,
मैं तो बस इबादत करता हूँ !!
मैं कहता हूँ उन्हें - मोहब्बत तो आप करते हैं !
मैं तो बस इबादत करता हूँ !
बस इतनी ही शरारत करता हूँ,
मैं तो बस इबादत करता हूँ !!
प्रतिकार
देश सेवा की लेकर आड़ !
चमकाते वो अपना व्यापार !
किया पहले अर्थव्यवस्था का तार तार !
हुई महंगाई अपरमपार !
लाकर ऍफ़.डी.आई तैयार किया बिचोलियों का नया बाज़ार !
दो ही विकल्प बचें हैं मेरे यार !
घुट-घुट कर मरना करो स्वीकार !
या
बन जाओ होशियार !
अन्ना और अरविन्द की तरह करो तुम भी प्रतिकार ! !
चमकाते वो अपना व्यापार !
किया पहले अर्थव्यवस्था का तार तार !
हुई महंगाई अपरमपार !
लाकर ऍफ़.डी.आई तैयार किया बिचोलियों का नया बाज़ार !
दो ही विकल्प बचें हैं मेरे यार !
घुट-घुट कर मरना करो स्वीकार !
या
बन जाओ होशियार !
अन्ना और अरविन्द की तरह करो तुम भी प्रतिकार ! !
समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र
समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र पढ़े, डाउनलोड करें और गाने का आनंद लीजिये !!
Please click here to download
राष्ट्रहित में जारी !
कृपया शेयर जरुर करें !!
अन्ना का विकल्प
सरकार की संवेदन-हीनता के आगे क्या कर सकते थे अन्ना ? क्या अनशन करने वाले लोगो की जान इतनी सस्ती है की उसको भ्रष्ट सरकार के आगे मरने देते ? भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प यही बचा था !
अनशन के मार्ग पर और आगे चल सकते थे पर आन्दोलन का दुखद अंत होता, शायद लोगों का अहिंसा से विश्वास भी उठ जाता ! आशा थी की सरकार में विराजमान तथाकथित बुद्धिजीवी जनता की आवाज़ जो इस आन्दोलन के माध्यम से आ रही है वो सुनेंगे , पर वो तो सत्ता के घमंड की दीवारों के कमरो में कैद हैं ! वक्त आ गया है की सत्ता पर काबिज़ लोगो को वंहा से बेदखल किया जाए और नए सिरे से सरकार और सरकारी योजनाओं का निर्माण किया जाये !
संसद में अन्दर जा कर अपने अधिकारो के लिए लड़ना अन्ना टीम की सकारात्मक सोच को दर्शाता है !अन्ना ने सरकार की चुनौती स्वीकार की है ! मुझे लगता है की अब वक्त आ गया था की देश की जनता जिस नए विकल्प की तलाश कर रही थी उसे वो दिया जाये ! देश के २२ सम्मानित व्यक्तियों ने एकमत हो कर अगर अन्ना को आग्रह किया तो अन्ना ने भी तुरंत आग्रह न स्वीकार करते हुए जनता की राय मांगी और रायशुमारी के बाद फैसला किया !
भविष्य में किसी भी जनांदोलन को धक्का नहीं लगेगा बल्कि एक मिसाल होगा की अगर सत्तानशीं सत्ता के मद में चूर होकर जनता की आवाज़ नहीं सुनेंगे तो उनकी सत्ता कब उनके पैरों तले खिसकने लगेगी उनको भी नहीं पता चलेगा !
मजे में हैं तुम्हारे सब कसाब
सरकार से आतंकवाद पर देश की जनता मांगे हिसाब!
सरकार कहत है की चुप रह बे , काहे का हिसाब !
सरकार से मांग रहे हो हिसाब , क्या हो गया है दिमाग खराब !
अपना काम कर, समय पर टैक्स भर , मजे में हैं तुम्हारे सब कसाब !!
सरकार कहत है की चुप रह बे , काहे का हिसाब !
सरकार से मांग रहे हो हिसाब , क्या हो गया है दिमाग खराब !
अपना काम कर, समय पर टैक्स भर , मजे में हैं तुम्हारे सब कसाब !!
भारत बंद
देश की जनता के मन में चल रहा है गहरा द्वन्द !
देश पर मर-मिटने वाले बचे हैं चंद !गलत नीतियों और घोटालों से देश की प्रगति को पक्ष ने किया मंद !
अंधी- बिखरी विपक्ष ने ऐलान किया भारत बंद !
लगता है, गहरा है, पक्ष और विपक्ष में सम्बन्ध !!
गेहूँ
तुम मानो या न मानो, यही चलेगा !
राज्य और केंद्र सरकार के बीच किसान फंसेगा !
गेहूँ सड़ेगा !
शराब उत्पादन बढ़ेगा !
जिसको पीके युवा का जोश बढ़ेगा !
और इस तरह हमारा महान देश बढ़ेगा !
हमारा महान देश बढ़ेगा !!
राज्य और केंद्र सरकार के बीच किसान फंसेगा !
गेहूँ सड़ेगा !
शराब उत्पादन बढ़ेगा !
जिसको पीके युवा का जोश बढ़ेगा !
और इस तरह हमारा महान देश बढ़ेगा !
हमारा महान देश बढ़ेगा !!
पंजा
विकास करोगे तो जनता के हाथ का पंजा वोट रूपी पीठ थप-थपाएगा !
घोटाले करोगे तो यही पंजा आपके मुँह पर वोट रूपी तमाचा भी जड़ेगा !!
एक रामदेव समर्थक को मेरा जवाब
कभी कभी हम भावनाओं में भटकर अपने मुख्य उद्देश से भटक जाते हैं !! कुछ स्वामी रामदेव समर्थक अन्ना आन्दोलन के बारे में यही भटकाव पैदा करना चाह रहे हैं !!
एक रामदेव समर्थक को मेरा जवाब :
इसकी बात क्यों नहीं करते , उसकी बात क्यों नहीं करते , आप भी सरकारी व्यवहार क्यों कर रहे हैं ! क्या उन्होंने किसी विदेशी वस्तु का प्रचार किया ?
स्वामी रामदेव जी की में बहुत इज्ज़त करता हूँ , पर सिर्फ एक बुलावे पर आए १ लाख बच्चों , स्त्री और पुरुषों को अपने जूनियर के अधीन छोड़ कर , महिला वेश में रात के १:३० बजे स्वामी रामदेव जी का भागना मुझे रत्ती भर भी उचित नहीं लगा !
अरे !! सरकार से लड़ रहे हो तो जान हथेली पर ले कर चलिए !!
शिवाजी कैद से भागे थे न की अपने १ लाख समर्थक को छोड़ के !
जनलोकपाल के बारे में हो सकता है की कुछ बातें आपको ख़राब या उचित न लगे !! आपको किस बिंदु पर क्या आपत्ति है यह उचित मंच और लोगों के सामने रखे !!
ग्लोबललाईजेसन का जमाना है सभी देशो को मिलजुल कर अपने हितों की रक्षा करते हुए आगे बढ़ना होगा!
आपको आहत पँहुचाने के लिए क्षमा चाहूँगा !!
!!जय हिंद !!
अरे !! सरकार से लड़ रहे हो तो जान हथेली पर ले कर चलिए !!
शिवाजी कैद से भागे थे न की अपने १ लाख समर्थक को छोड़ के !
जनलोकपाल के बारे में हो सकता है की कुछ बातें आपको ख़राब या उचित न लगे !! आपको किस बिंदु पर क्या आपत्ति है यह उचित मंच और लोगों के सामने रखे !!
ग्लोबललाईजेसन का जमाना है सभी देशो को मिलजुल कर अपने हितों की रक्षा करते हुए आगे बढ़ना होगा!
आपको आहत पँहुचाने के लिए क्षमा चाहूँगा !!
!!जय हिंद !!
Labels:
2012,
जनलोकपाल,
लोकपाल,
शिवाजी,
anna hazare,
Arvind kejariwal,
Black money,
corruption,
IAC,
india,
janlokpal,
kiran bedi,
lokpal,
Ramdev,
shivaji
उत्तराखंड
जय हो !! आइये मिल कर करे नौक्षमी नारायणा की आरती उतारें !! :)
उत्तराखंड के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को समर्पित यह गीत !!
आपका मत, आपकी सरकार!!
समझदार को इशारा ही काफी है !!
भीख
आओ आओ !
चुनाव का बाज़ार है फिर तैयार !
ले सको तो लेलो !
भीख.. !!
नशे का !
दौलत का !
आरक्षण का !
जातिवाद का !
अलगाव का !
ले सको तो लेलो ये भीख !
इंसानियत के सौदागरों से !
शेर की लिबास में छिपे चंद गद्दारों से !!
चुनाव का बाज़ार है फिर तैयार !
ले सको तो लेलो !
भीख.. !!
नशे का !
दौलत का !
आरक्षण का !
जातिवाद का !
अलगाव का !
ले सको तो लेलो ये भीख !
इंसानियत के सौदागरों से !
शेर की लिबास में छिपे चंद गद्दारों से !!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)