चाँद

जिंदगी की धूप में छाँव ढून्डता हूँ ,
बादलों के बीच में चाँद ढून्डता हूँ ||

1 टिप्पणी:

  1. अच्छा है ,बधाई ।

    एक निवेदन:
    कृप्या वर्ड वेरीफीकेशन हटा लें
    वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:
    डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>
    Show word verification for
    comments?>
    इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें.
    बस हो गया..
    कितना सरल है न हटाना और उतना ही मुश्किल
    इसे भरना!! यकीन मानिये!!.

    जवाब देंहटाएं