समय का फेर है ...

समय का फेर है , चारों ओर अंधेर है !!
खुद ही कोई सुराख़ करता हूँ या कोई नया चिराग जलाता हूँ ||
अपने लिए रोशनी का कोई नया इंतजाम बनाता हूँ ||

सवाल का जवाब मालूम है फिर भी दिया नहीं जाता |
कहीं टूट न जाये दिल किसी का इसलिए कहा भी नहीं जाता ||

हाँ भी दिल तोड़ती है , ना भी दिल तोड़ती है |
मन बहुत बैचैन है , अब सहा भी नहीं जाता ||

समय का फेर है , चारों ओर अंधेर है ||

दुखी मन मेरे ........................................

जिंदगी आज कल

प्रिय मित्रगणों,
  • जिंदगी का सफर भी कितना उतार-चढ़ाव भरा होता है | कभी हमें यह ढेर सारी खुशी दे जाता है और कभीइतना गम की शरीर निर्जीव सा हो उठता है | मुझे अब दोनों ही पल जीने में मजा आता है और प्रयास करता हूँ की हर पल कोसहजता से जियूं | पर अभी ऐसा हो नही पाता है
  • हमारे देश को स्वतंत्र हुए ६१ वर्ष से भी अधिक हो गया है पर वर्तमान में घटित कुछ घटनाओं ने मुझे यह विचार करने पर मजबूर कर दिया की कौन आजाद है --
    हरियाणा में 'जाति' के विवाद में हुआ बवाल, न्यायालय के आदेश की अवमानना| क्या यही सपना था हमारे स्वतंत्रता सैनानियों का ? मुझे कभी-कभी बहुत आश्चर्य होता है की स्नातक ( में तो उनको स्नातक मानता ही नही ) किए हुए लोग भी काले-गोरे , जाति और अन्य कारणों से भेद-भावः करते हैं और समर्थन करते हैं | हम बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं पर जब असल वक़्त आता है तो किसी कोने में दुबक कर बैठ जाते हैं | किसी को अपने आपको किसी उच्च वर्ग या जाति का कहलाने का घमंड है तो किसी को सरकार की सुविधा पाये विशेष वर्ग से होने का गुमान है | हमें अभी और कितना वक़्त लगेगा "आजाद" होने में | काफी कुछ हुआ है पर बहुत कुछ करना बाकी है | मौकापरस्त नेताओं ने सोशल इंजीनियरिंग के आड़ में भेदभाव फैलाना शुरु कर दिया है | ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसितदेश में भी हमें रंगभेद देखने को मिल रहा है | प्यार-मोहबत में ही मेरे कितने मित्रों का दिल टुटा वजह सिर्फ़ जाति का समान नहीं होना | बहुत मोह-माया है ................
  • हाल में आयी CAG रिपोर्ट से पता चलता है की हमारे सेना में कितना भ्रष्टाचार है | पुराना युद्धपोत ख़रीदा गया वो भी नए के दाम से ६०% अधिक दाम पर | यह कोई मामूली जुर्म नहीं है | देश की सुरक्षा के साथ खेला जा रहा है | आशा करता हूँ की दोसी आफिसरों पर सख्त कार्यवाही होगी |
जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर ............................................