स्वतंत्रता मतलब

स्वतंत्रता मतलब -
अपने विचारों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति विकसित होना |
निर्णय लेते समय जाति, धर्म, रंग और लिंग के आधार पर भेदभाव न करना |
अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को अपने विकास यात्रा में सहभागी बनाना | 

ताला और चाभी

जिस तरह किसी भी ताले को खोलने के लिए प्रयोग होने वाली चाभी उस ताले से छोटी होती है। ठीक इसी तरह जीवन के ताले रूपी बड़ी से बड़ी समस्याओं का हल चाभी जैसे छोटे छोटे सकारात्मक क़दमों से होता है ।