जनधन की कहानी 3 जून 2020 तक

जनधन की कहानी 3 जून 2020 तक 
  • देश में 38.89 करोड़ जनधन खाते हैं । 
  • 4 मार्च 2020 से अभी(3 जून 2020) तक लगभग 67 लाख जनधन खाते खुलें हैं  पिछले 3 महीने में ।
  • अब तक ₹131,445.35 करोड़ इन जनधन खातों में जमा किया गया है ।
  • 4 मार्च 2020 से अब तक (3 जून 2020) लगभग 14,429.86 करोड़ रुपये डाले हैं । तीन महीने के अंतराल में यह राशि जनधन खातों में डाली गई है ।  
  • 4 मार्च 2020 से अब तक (3 जून 2020) लगभग प्रत्येक जनधन खाते औसतन में रु 371 डाले गए हैं । यह आँकड़ा अनुमान है । उपलब्ध जानकारी के आधार पर ।     
नोट : कितने जनधन खाने बंद किए गए हैं । इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है । 

जनधन की कहानी 13 मई तक 
  • देश में 38,56,71,131 जनधन खाते हैं। 
  • अब तक  रु 13,58,83,94,63,000  इन खातों में डाले गए हैं।
  •  प्रत्येक खाते में औसतन रु 3,523.31 बाँटा गया है । 
  • 4 मार्च तक रु 11,70,15,49,94,000  इन खातों में डाले गए थे ।
  • 4 मार्च से 13 मई तक इन खातों में रु  1,88,68,44,69,000
  • 4 मार्च से 13 मई तक प्रत्येक जनधन खातों में औसतन रु 489.23 डाले गए हैं । 

किसी भी जानकारी मे त्रुटि है तो कमेन्ट सेक्शन में जानकारी देने का कष्ट करें ।  

नोट : यह पोस्ट केवल जानकारी मात्र के लिए है । इस पोस्ट को शेयर करने से पहले तथ्यों को स्रोत के माध्यम से  जाँच लें ।